50 current affairs questions
विश्व रैंकिंग में 124वें पायदान पर मौजूद सुमित नागल ने ब्रैडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से पराजित किया. भारत के टॉप रैंक वाले पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में पहुंचे हैं. नागल ने 1 घंटा 27 मिनट तक चले मुकाबले में ब्रैडली क्लान को शिकस्त दी.
सात साल बाद यह पहला मौक़ा है जब किसी भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी ने यूएस ओपन में कोई मैच जीता है. उनसे पहले साल 2013 में सोमदेव देववर्मन ने यह उपलब्धि हासिल की थी. तब सोमदेव ने पहले दौर के मुकाबले में स्लोवाक लुकास लाको को 4-6, 6-1, 6-2, 4-6, 6-4 से हराया था.
2.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय खगोलविदों द्वारा ब्रह्मांड में सबसे दूर स्थित तारों की आकाशगंगाओं में से एक खोजने पर उन्हें बधाई दी है. बतौर नासा, यह खोज मानवता की समझ को बेहतर बनाने में मदद करेगी. भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
अंतरिक्ष विभाग के अनुसार, एयूडीएफएस-01 नामक इस आकाशगंगा की खोज इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (आइयूसीएए) पुणे के डॉ. कनक साह के नेतृत्व में खगोलविदों की एक टीम ने की थी. इस अहम खोज के महत्व और विशिष्टता के बारे में जर्नल नेचर एस्ट्रोनॉमी में विस्तार से बताया गया है
3 ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड 2020 में जिसे विजेता घोषित किया गया है- भारत एवं रूस
4 ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन जिस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है- बेल्जियम ग्रां प्री
5 जिस राज्य में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है-गुजरात
6 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है-15 प्रतिशत
7 हाल ही में जिस सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत कृषि अध्यादेशों और प्रस्तावित विद्युत (संशोधन) विधेयक, 2020 को खारिज कर दिया है- पंजाब
8 हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित जिस पूर्व राष्ट्रपति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है- प्रणब मुखर्जी
9 नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-30 सितम्बर
10 सुप्रीम कोर्ट ने वकील कार्यकर्ता प्रशांत भूषण द्वारा कोर्ट की अवमानना मामले पर फैसला सुनाते हुए उन पर जितने रुपये का जुर्माना लगाया है- एक रुपये
11 हाल ही में जिस पूर्व सांसद को जननायक जनता पार्टी (जजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अजय सिंह चौटाला
12 लेबनान में प्रमुख राजनीतिक दलों के समर्थन के बाद जिसे प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किया गया है- मुस्तफा अदीब
13 , 02 September : World Coconut Day
14, GST Revenue Collection For The August Month Is 86, 449 Crores : Ministry Of Finance
15, Vice Admiral S R Sarma Assumes Charge As The Chief of Materiel Of The Indian Navy
16, Department Of Fertilizers To Observe Swachhta Pakhwada From 1st To 15th September
17 TamilNadu Assembly Session Begins On September 14th
18 , Venue Shifted From The Fort St George In Chennai To The Sprawling Kalaivanar Hall
19 Aveek Sarkar Elected As New Press Trust Of India Chairman
20 Adani Group Acquires 74% Stake In Mumbai International Airport Ltd. (MIAL)
21 Suspension Of Scheduled International Passenger Flights Extended Till September 30
22 CSIR-CMERI Develops World’s Largest Solar Tree In Durgapur (West Bengal)
23 The Solar Tree Has The Annual Capacity To Generate 12,000-14,000 Units
24 Indian-Origin Pritam Singh Takes Charge As 1st Leader Of The Opposition In Singapore
25 1st Commercial Direct Flight Between Israel And The UAE Takes Off From Tel Aviv
26 Arsenal Beat Liverpool To Lift The FA Community Shield Football Title
27 IPS Charu Sinha Appointed As Inspector General Of CRPF In Srinagar
28 CRPF : Central Reserve Police Force
29 RK Mahajan Appointed As The Chairman Of Bihar Public Service Commission
30 Pinaki Chakraborty Appointed Director Of NIPFP From October 15
31 NIPFP : National Institute Of Public Finance And Policy
32 Sanjay Bhatia Was Sworn In As The Upa-Lokayutka Of Maharashtra
33 Shambhu S Kumaran Appointed India’s Envoy To Micronesia , Palau
34 UNEP Launches " The Little Book Of Green Nudges " Programme For Universities
35 UNEP : United Nations Environment Programme
36 ICICI Prudential Life Insurance Has Introduced Its Customer Service Chatbot 'LiGo' On Google Assistant
37 Odisha CM Naveen Patnaik Launched " AMA SAHAR " And " SWACHHA SAHAR ODISHA "
38. Union Education Minister Dr Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ Launched " EnglishPro " App
39 App Developed By The English And Foreign Languages University
40 Matthew Hayden Appointed Trade Envoy To India By Australian Govt
41 Matthew Hayden : Former Australian Cricketer
42 Rajiv Gandhi International Airport Wins CII-GBC ' National Energy Leader ' Award
43 Rajiv Gandhi International Airport Wins CII-GBC ' Excellent Energy Efficient Unit ' Award
44 CII : Confederation Of Indian Industry
45. GBC : Godrej Green Business Centre
46 September 2020 To Be Observed As " Poshan Maah " Or " Nutrition Month "
47. India Aims To Achieve 100 MT Coal Gasification Target By 2030
48. Indian Railways Has Developed A Remote-Controlled Medical Trolley " MEDBOT "
49 MEDBOT : To Help Deliver Food And Medicines To COVID-19 Patients
50 ESIC Has Extended The Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana By 1 Year To 30th June 2021. (ESIC : Employees State Insurance Corporation)
Comments
Post a Comment