BEO PRE EXAM वित्तीय संगठन

 1 ओपेक की स्थापना हुई......................................................................................................,1960


2,उरुग्वे दौर सम्बन्धित है ......................................................................................................WTO


3,  अंतराष्ट्रीय व्यापार का मुख्य सुरक्षा कवच..........................................................................WTO


4,,,गेट का गोल (राऊंड) अधिवेशन सामान्यतया प्रतिवर्ष होता है .....................................जिनेवा मैं


5,,,भारत मे विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति घोषित की गई .....................................................अप्रैल 2000


6,,,केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को गैर योजना अनुदान निम्न की अनुसंशा पर  दिया जाता है....वित्त आयोग


7,,,कोटक समिति..............................................................................................................................

a] सेबी द्वारा गठित

b] सम्बन्ध निगम प्रशासन से 

c] इसके अनुसार कम्पनी बोर्ड के कम से कम आधे सदस्य स्वतन्त्र निदेशक होने चाहये

8,,,,,भारत मे औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था.......................भारतीय  औद्योगिक विकास बैंक


9,,,सुमेल करो >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>


फसलों के संस्थान एव उनके स्थान...............................................................................

  1. IIVR,,,,,,,,, ...........................................................................................वाराणसी
  2. IIPR,,,,,,,,,...............................................................................................कानपुर
  3. IISR,,,,,,,,,,, ...........................................................................................लखनऊ
  4. IIHR,,,,,,,,,,,............................................................................................ बेंगलुरु
  5. DRR,,,,,................................................................................................हैदराबाद
  6. DWR,,.................................................................................................,करनाल
  7. DMR,,,,,,............................................................................................. नई दिल्ली
  8. DPR,,,,,,..............................................................................................,कानपुर
  9. CSSRI,,,,,, ..........................................................................................करनाल
  10. CTCRI,,,,, ..........................................................................................त्रिवेंद्रम
  11. IRRI,,,,.................................................................................................मनीला
  12. CAZRI,,,...............................................................................................जोधपुर

10,,,बढ़ते क्रम मे लिखो [ स्थापना के अनुसार ].........................LIC,  I D B I ,UTI ,SEBI


11,,,G22 समूह है

,,,,भारत, ब्राजील चीन, और अन्य देश जो WTO में भविष्य में बातचीत हेतु बना है


12,,,G8 समूह है

,,,,,ब्रिटैन कनाडा,जर्मनी, इटली


13,,,भारत अंतर राष्ट्रीय मुद्राकोष का सदस्य बना,,,..........................................................,1945


14,,विश्व ब्यापार संगठन अंग है

,,,,,गेट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतर राष्ट्रीय व्यापार संगठन


15,,,गेट का तातपर्य है.........................................................................................

,,जनरल एग्रीमेंट ऑन टेरिफस एंड ट्रेंड्स


16,WTO,,,,,..............................................................

.1 जनवरी 1950 को जिनीवा में स्थापित


17,,डंकल सम्बन्धित है...........................................................................,,,,गेट से


18,,,आर्थर डंकल का नाम सम्बन्धित है,.................................................,,,GAIT


19,,,WTO में कृषि पर समझोते  के सतंभ

,,,,बाजार पहुंच
,,,,,आंतरिक समर्थन 
,,,,,निर्यात प्रतियोगीता


20,,कपार्ट का सम्बंध है...................................................................................

,,,,,,,ग्रामीण कल्याण कार्यक्रम की सहायता  एवं मूल्यांकन


21,,IRDA नियमन करती है......................................................................................

बीमा कंपनियों को


22,,,पत्र स्वर्ण का अर्थ है............................................................................................

IMF का विशेष आहरण अधिकार


23,,,पैसिफिक ट्रेड एग्रीमेंट का सदस्य नही है..................................................म्यंमार


24,,,विदेश व्यापार का सम्बर्धन करता है

,,,,ECGC, MMTC ,STC


25,,राष्ट्रीय नवीनी करण फंड का उद्देश्य था

,,,,,सेवा मुक्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन का प्रावधान करने हेतु ।

26,,भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण की स्थापना का निर्णय लिया,,,

आलू व प्याज के उत्पादकों के लिए



27,,,,विदेशी निगम शाषित होते हैं...................................................................

,,,,,,भारतीय कम्पनी अधिनियम 1956 से


28,,,,G15 है..............................................,संसार के विकास शील देशों की संस्था


29,,,,यूरो राष्ट्रीय मुद्रा है...............,यूरोपीय संघ के केवल12 राज्यो की#


30,,,,कौन  निर्यातकों को विभिन्न जोखिमों हेतू बीमा देता है,,........................

,, एक्सपोर्ट क्रेडिट एन्ड गारंटी कॉर्पोरशन

31,,,,भारतीय पूंजी बाजार में घोटालों की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु सरकार ने नियामक शक्तियां प्रदान की है 

,,,सेबी ने

32,,,वित्तीयन एवं बीमा का कार्य करती है 

,,,,,ECGC

33,,,भारत मे पर्यटन एवम होटेल उद्योग  म विकास कार्य है

=ITDC


34,,,,ट्रिप्स समझौता

,,व्यापार मार्क
,,एकीकृत सर्किट के रूपाकृति का बाह्य प्रारूप
,,भौगोलिक संकेतक
=पौधा उत्पादन शामिल नही


35,,,भारत में राज्यों के अवस्बापन सुधार के हेतु ऋण एवं अनुदान देता है 
,,विश्व बैंक 

Comments