मानव निर्मित वस्तुए
मानव निर्मित वस्तुएं
प्यारे बच्चों ज़रा अपनी कॉपी और पेन को देखो , हाँ और अपने बैग , किताबों को भी तो देखो , क्या विचार आपके दिमाग में आता है। सोंचे जरा अगर ये वस्तुएं न होती तो क्या होता। आप किस वस्तु से और किस पर अपने विचार लिखते। हम तो प्राचीन काल में ही रहते जब हम शिलालेख , ताड़पत्र पर लिखा करते। आप ये भी तो कह सकते हो की ये वस्तुए हमारे विकास को बताती है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे की हमे मानव निर्मित वस्तुओं की आवश्यकता क्यों पड़ती है।
निम्न सारणी मानव निर्मित वस्तुओं की उपयोगिता को दर्शाती है-------------------------------------------
क्रम क्षेत्र का नाम उदाहरण
1 वस्त्र सूती वस्त्र ऊनी रेशमी ओर टेरिलीन
2 भवन निर्माण ईंट , सरिया ,पत्थर , लोहा
3 घरेलू कार्य मे साबुन बाल्टी गैस का चूल्हा आदि
4 कृषि कार्य मे खुरपा , हंसिया फावड़ा
5 ओसधियान ऐंटीबायोटिक ऐंटीपाइरेटिक दवा
संश्लेषित रेशे
संश्लेसित रेशे उच्च अणु भार वाले बहुलक योगिक हैं । इन रेशों से बने
वस्त्रों मे नाइलोन , पोलिस्टर , टेरिलीन आते हैं । इनकी सूती वस्त्रों से तुलना निमन्वत है
क्रम सूती वस्त्र स्न्श्लेसित रेशे से बने वस्त्र
1 ये कम आकर्षक दिखते हैं ये अधिक आकर्षक दिखते हैं
2 इहे हाथ से फाड़ा जा सकता है ये मजबूत व टिकाऊ होते हैं
3 ये पानी मे भिगोने पर देर से सूखते हैं ये जल्दी सूखते हैं
प्लास्टिक
रासायनिक रूप मे अन्स्त्रप्त हाइड्रोजन जैसे एथिलीन ,
एस्टिलिन आदि के उच्च अणुभार के बहुलक प्लास्टिक
पदार्थ होते हैं । उदाहरण बैकेलाइट ,नाइलॉन , पोलिथीन ,
टेफ्लोन , पोली वाइनिल क्लोराइड । प्लास्टिक का
हमारे जीवन मे बहुत महत्व है ।
प्लास्टिक का निस्तारण एक प्रधान समस्या है ।
क्रम
1. साधारण या म्र्दु काँच =सोडियम कार्बोनेट , चुना पत्थर , रेत से बनता है=बोतल , परखनली , खिड़की के शीशे बनाने मे होता है ।=सोडियम कार्बोनेट , चुना पत्थर , रेत से बनता है =बोतल , परखनली , खिड़की के शीशे बनाने मे होता है
2. कठोर काँच =पोटेशियम कार्बोनेट चूना पत्थर रेता के मिश्रण से बनाता है=फ्लास्क , बीकर , प्र्योगशाला के उपकरण बनाने =पोटेशियम कार्बोनेट चूना पत्थर रेता के मिश्रण से बनाता है=फ्लास्क , बीकर , प्र्योगशाला के उपकरण बनाने मे
3 फ्लिंट या प्र्काशीय काँच =सोडियम कार्बोनेट पोटेसीयम कार्बोनेट बोरिक ऐसिड , सिलिका के मिश्रण से बनता है =सोडियम कार्बोनेट पोटेसीयम कार्बोनेट बोरिक ऐसिड , सिलिका के मिश्रण से बनता है =प्रिज्म , प्रकाशिक यंत्र , चश्मों के लेंस बनते हैं
4. म्रत्तिका =गूँथी हुई चिकनी मिट्टी या क्ले से चाक द्वारा बने कच्चे बर्तन जब उच्च ताप पर पकाए जाते है तो म्रत्तिका कहलाते हैं=खिलौने बर्तन मूर्तियाँ बनती हैं
5 साबुन =ये उच्च वसीय अम्लों सोडियम तथा POTESIUM लवण होते हैं =कुछ साबुन ओसधि के रूप मे प्रयुक्त होते हैं
6 अपमार्जक=ये बेन्जीन सल्फोनिक एसिड की लंबी श्रंखला के सोडियम लवण होते हैं =।ये कठोर जल के साथ भी झाग देते हैं
Comments
Post a Comment