BEO EXAM -सामान्य अध्ययन -इतिहास भाग -1

 A 

1 ] लेखहिया , बीरभानपुर , सराय नाहर राय बगोर मे मध्य पाषाण स्थल सेपशु पालन साक्ष्य मिले हैं 

=बगोर 

2 ]  म्र्त्यात्ररहित नवपषान स्तर  प्रकाश मे आया है =गुफकराल से 

3 ] मध्य पाषाण काल मे पशु पालन के प्रमाण मिलते हैं =बागोर से 

4 ]  सही काल क्रम है -

=सिहावल जमाव ,पटपरा जमाव , बाघोर जमाव , खेतोंही जमाव । 

5 ] तामराश्म काल मे MAHARASTRA के लोग  शवों को फर्श के नीचे किस  तरह रखकर दफनाते थे 

= उत्तर से दक्षिण की ओर 

6 ] पशु पालान  प्रारम्भ हुआ = मध्य पाषाण काल मे 

7 ] खाद्यान्न की खेती सबसे पहले शुरू हुई =नव पाषाण काल मे 

8 ] व्रहद पाषाण स्मारकों की पहचान की गई है -

= शवो को दफनाने के स्थान के रूप मे 

9 ] राख़ का टीला इस नव पाषाण स्थल से संबंध है =संगन कल्लू 

10 ] आर्यों के जीविका का मुख्य साधन था =खेती 


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

1] मुहम्मद बिन कासिम था =अरब 

2 ] दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक था =कुतुबड्डीन एबक 

3 ] महमूद गजनवी का दरबारी  इतिहास कार था =उतबी 

4 ] सोमनाथ पर गजनवी के आक्रमण के समय चालुक्य/सोलंकी वंश का गुजरात मे शासक था = भीम 

5 ] सिंध विजय के संदर्भ मे किसने लिखा "एक घटना ---एक परिणाम रहित विजय "--

= लेनपुल ने 

6 ] गजनी वंश का संस्थापक था =अलप्त्गीन 

7 ] दिल्ली का प्रथम सुल्तान जो युद्ध  मे लड़ते हुए मरा =इब्राहिम लोदी 

8 ] कोन सा काल सल्तनत काल के नाम से जाना जाता है =1206 से 1526 तक 

9 ] मोहम्मद गोरी के इस दास ने बंगाल बिहार पर विजय प्राप्त की =बख्तियार खिलजी ने 

10 ] मध्य एशिया के इस शासक ने 1192 मे उत्तर भारत को जीता =शिहाबुद्दीन  मुहम्मद गोरी ने 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

1] बहादुर शाह जफर के बारे मे असत्य है =वह एक लाख RS से कम प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन पाते थे 

2 ] मुगल साम्राज्य के पतन के लिए जागीर संकट के सिद्धांत को प्रतिपादित करा -

=सतीश चंद्र 

3 ] मिर्जा गालिब का मूल निवास था = आगरा 

4 ] बहादुर शाह जफर = बिना साम्राज्य का सम्राट  था 

5 ] सुमेल करो

प्रथम कर्नाटक युद्ध =========X ला चैपल की संधि से अंत 

तीसरा कर्नाटक युद्ध =========पेरिस की संधि से अंत 

द्वितीय कर्नाटक युद्ध ==========अनिर्णायक युद्ध 

6 ] बंगाल की फ़ैक्टरि जो पुर्तगाली द्वारा स्थापित की गई =हुगली मे 

7 ]वास्कोडिगामा का कालीकट मे स्वागत किया = जमेरीन शासक ने 

8 ] किस यूरोपीय समुदाय ने भारत के साथ प्रथम व्यापारिक संबंध स्थापित किए =पुर्तगाली ने 

9 ] भारत मे पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक था =अलबुकर्क 

10 ] बंगाल मे डचो ने कारख़ाना स्थापित किया =चिनसुरा मे 

-----------------------------------------------------------------------------------------------

1 ] भारतीय  राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष था =बदरुद्दीन तैयब जी 

2 ] इस  गवर्नर जनरल ने कांग्रेस का 'अत्यधिक अल्पसंख्यक ' लोगो का प्रतिनिधित्व करने वाली कहकर उपहास किया था =लार्ड डफरिन 

3 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष थी =ऐनि बेसेंट 

4 ]  कोन लगातार छह साल तक कांग्रेस के प्रेसिडेंट रहे =अबुल कलाम आजाद 

5 ] भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का 1885 मे अध्यक्ष था=A O हियूम 

6 ] कांग्रेस के अध्यक्ष को तिथि अनुसार क्रम से लिखो 

महात्मा गांधी , सरोजनी नाइडु ,जवाहर लाल नेहरू , बल्लभ भाई पटेल 

7 ] कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी =S C बोस ने 

8 ] 1938 मे हरिपुरा अधिवेशन मे S C बॉस को अध्यक्ष के रूप मे नामित किया था -

=DR राजेन्द्र प्रसाद ने 

9 ] कोन कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नही बना = सरदार पटेल 

10] कांग्रेस का प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष = जॉर्ज यूले 





Comments