कक्षा 6#विज्ञान #पाठ2#ठोस,द्रव,गैस का आकार व आयतन #गतिविधि1#class6_science_activity1_ch2


1.आप जानते है:-----------
संसार में प्रत्येक वस्तु किसी न किसी पदार्थ से बनी होती है। कोई वस्तु एक ही पदार्थ से बनी होती है तो  ऐसा भी होता है कि एक ही वस्तु  कई पदार्थों से मिलकर बनी हो सकती है ।एक ही पदार्थ के उपयोग से कई वस्तुएं बनाई जा सकती हैं। क्या आप जानते हैं कि प्रत्येक पदार्थ की तीन भौतिक अवस्थाएं  होती है जैसे जल बर्फ के रूप में (ठोस), जल (द्रव) तथा भाप (गैस) के रूप में ।आइये एक गतिविधि के द्वारा इनके आकार व आयतन के बारे में जानेंगे।

2. प्रकरण:------------------------

ठोस ,द्रव तथा गैस का आकार व आयतन

3. उद्देश्य:-----------------------------
इस गतिविधि के बाद बच्चे समझ सकेंगे कि
A) ठोस पदार्थों का आकार व आयतन निश्चित होता है।
B) द्रव पदार्थों का आयतन निश्चित होता है जबकि आकार अनिश्चित होता है।
C) गैसीय पदार्थों का आकार व आयतन दोनों ही निश्चित नही होता है।

4. आवश्यक सामग्री:---------------------
बीकर/कांच  का गिलास, कांच की गोलियां, चना, मटर, कंकड़, जल, सरसों का तेल, दूध,काच की कटोरी,धूपबत्ती।

5. प्रयोग:-------------------------------------

💐कांच की एक गोली लें ।इस गोली को बारी बारी से बीकर फिर  गिलास तथा कांच की कटोरी में सावधानी से डालें।

💐बीकर ,कांच के गिलास तथा कांच की कटोरी में  रखी गोली के आकार में कोई परिवर्तन नही हुआ।

💐 आधे गिलास जल को लेकर क्रमश बीकर, कांच के गिलास तथा काच की  कटोरी में डाले 

💐 सभी बर्तनों में जल की समान मात्रा है, परन्तु  प्रत्येक में जल का आकार भिन्न भिन्न है।

💐 धूप बत्ती जलाएं , धूप बत्ती से निकलते धुएं (गैस)  के ऊपर क्रमशः काच का गिलास , कांच की कटोरी तथा बीकर उल्टा करके पकड़े  ।
💐 धुंआ  फैल जाता है । धुआं सभी बर्तनों के पूरी खाली जगह(आयतन) में फैलता है 

💐 क्या धुएं का आकार बर्तन के आकार का है ?

💐 धुआं जिस बर्तन में है उसी का आकार ग्रहण कर लेता है 

हमने सीखा :------------------------------


💐ठोस का आकार एवं आयतन निश्चित होता है
💐 द्रव का आकार अनिश्चित होता है, जबकि आयतन निश्चित होता है

💐गैस का आकार व आयतन दोनों अनिश्चित होते है।

Comments