कक्षा 6#विज्ञान #पाठ2#पदार्थ सूक्ष्म कणों से मिलकर बना है #गतिविधि3#class6_science_activity3_ch2


1.आप जानते है 💐:------------------------

जल, दूध, नमक मिट्टी आदि पदार्थ है।  इनमे भार है और ये स्थान घेरते है । इनकी संरचना के बारे में जानने के लिए एक गतिविधि करते है।

2.प्रकरण 💐:------------------------------

💐पदार्थ अति सूक्ष्म  कणों से मिलकर बना है।
💐सूक्ष्म कण पदार्थ संरचना की इकाई है जिन्हें अणु कहते है।

3. उद्देश्य 💐:----------------------------------

इस गतिविधि को करने के बाद बच्चे समझ सकेंगे कि
💐पदार्थ अति सूक्ष्म कणों से मिलकर बना है 
💐इन सूक्ष्म कणों को हम अणु कहते है

4.आवश्यक सामग्री💐:------------------------

💐कांच  का गिलास, पत्थर का टुकड़ा , सफेद कागज का पन्ना
💐पानी,लाल दवा आदि

5.प्रयोग💐:--------------------------------------

💐कागज पर लाल दवा के कुछ कणों को रखे
💐कणों को पीस कर छोटे छोटे टुकड़ों में बांटे
💐हमने देखा कि लाल दवा के प्रत्येक कण में भी लाल दवा के भौतिक गुण(रंग) है।
💐लाल दवा के कणों को पत्थर से पीटने पर वह और अधिक छोटे छोटे कणों के रूप में बदल जाता है
💐कागज के टुकड़े का चम्मच बनाकर लाल दवा के दो तीन छोटे कणों को पानी से भरे गिलास में डालें
💐लाल दवा के दो तीन छोटे कणों को पानी मे डालने पर उसका बैंगनी रंग पानी में फैल जाता है।

👍हमने सीखा:------------------------

👍लाल दवा के कणों को पत्थर से पीटने पर चूर्ण में  परिवर्तित होना यह दिखाता है कि लाल दवा के बड़े कण और भी छोटे कणों में बंटकर फैल जाते है।

👌 विशेष :---
यदि हम लाल दवा के कणों को और छोटा करते जाएं तो एक ऐसी स्थिति आ जाएगी जब और छोटा कण करना सम्भव न होगा। ऐसे सूक्ष्म कण को हम अणु कहते है।



Comments