Current Affairs ||June 2021||UPPCS ||BEd||TET||mishrasir




╔═══════════════════╗

      दैनिक समसामयिकी | 02-06-2021 

╚═══════════════════╝


प्रश्न 1. 'भारतीय तटरक्षक बल' में कौन सी जहाज को शामिल किया गया है ?

उत्तर - सजग


प्रश्न 2. Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की देख-रेख के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कौनसी योजना की शुरु की है ?

उत्तर - बाल सेवा योजना


प्रश्न 3. किस बैंक ने देश के रिटेल यानी खुदरा व्यापारियों के लिए मर्चेंट स्टेक लांच किया है ?

उत्तर - आईसीआईसीआई बैंक


प्रश्न 4. किस राज्य सरकार ने इंटरनेशनल मेन्सट्रअल हाइजीन डे पर उड़ान स्कीम को लांच की है ?

उत्तर - पंजाब सरकार


प्रश्न 5. आरबीआई ने नियामक अनुपालन में कमी को लेकर की बैंक पर 10 करोड़ रूपये कर जुर्माना लगाया है ?

उत्तर - एचडीएफसी बैंक


प्रश्न 6. वैज्ञानिकों ने मानव के किस भाग की नकल करने वाला कुशल आर्टिफिशियल सिनै्टिक नेटवर्क विकसित किया है ?

उत्तर - मस्तिष्क


प्रश्न 7. किस आईआईटी संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस "ऐम्बिटैग" विकसित की है ?

उत्तर - आईआईटी रोपड़


प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है ?

उत्तर - बंगाल सरकार


प्रश्न 9. 1 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - विश्व दुग्ध दिवस और वैश्विक मातृ-पितृ दिवस।


प्रश्न 10. किस देश की सरकार ने दो बच्चो वाली नीति को खत्म करने तीन संतानों की मंजूरी दे दी है ?

उत्तर - चीन‌‌


╔════════════════════

 दैनिक समसामयिकी   03-06-2021 

╚════════════════════


प्रश्न 1. जून 2021 में कौन तैनो यूरिया को बाजार में लायेगा ?

उत्तर - भारतीय किसान उर्वरक सहकारी


प्रश्न 2. कोरोना वायरस के बाद किस देश में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है ?

उत्तर - चीन


प्रश्न 3. न्यूजीलैंड के किस खिलाड़ी को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर - काइल जेमिसन


प्रश्न 4. किस विभाग के अंतर्गत आने वाले आरडीएसओ को बीआईएस का पहला एसडीओ संस्थान घोषित किया गया है ?

उत्तर - उपभोक्ता मामलों के विभाग


प्रश्न 5. वाइस एडमिरल का नाम बताइए, जिन्होंने एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का कार्यभार संभाला है ?

उत्तर - संदीप नैथानी


प्रश्न 6. भारतीय रेलवे ने किस महीने में अब तक का सबसे अधिक 114.8 एमटी माल ढ़लाई करने का रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर - मई


प्रश्न 7. किस राज्य सरकार ने ईडव्ल्यूएस में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा की है ?

उत्तर - महाराष्ट्र सरकार


प्रश्न 8. त्सांग यिन-हंग ने कितने समय में सबसे तेज़ गति से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर - 25 घंटे 50 मिनट


प्रश्न 9. 2 जून को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - तेलंगाना स्थापना दिवस


प्रश्न 10. विश्वभर के किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड किसके द्वारा लांच किया गया है ?

उत्तर - इफको‌‌


╭───────────────────╮

   डेली करेंट अफेयर्स : 07 जून 2021 

╰───────────────────╯


1. देश का पहला ई-व्हीकल ओनली एरिया किसे घोषित किया गया है?

उत्तर : केवडिया (गुजरात)


2. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2012-2014 तक लिंगभेद एवं नस्लवाद से जुड़े कई ट्वीट के चलते अपना टेस्ट डेब्यू (न्यूजीलैंड के खिलाफ) करने वाले किस खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है?

उत्तर : ऑली रॉबिन्सन


3. नीदरलैंड की किस 28 वर्षीय महिला धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29:06:82 में पूरी कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर : सिफान हसन


4. आज के दिन (07 जून) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस


5. किस मशहूर कव्वाल का हृदयघात के कारण निधन हो गया है?

उत्तर : सईद साबरी


6. राजस्थान राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर, एससी, एसटी एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किस कोचिंग योजना का शुभारम्भ किया है?

उत्तर : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना


7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है?

उत्तर : ई-100 प्रोजेक्ट


8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?

उत्तर : 1,00,636 (2427 मौतें)


9. विभिन्न हिंदी सीरियलों में अभिनय कर चुकी किस वरिष्ठ अभिनेत्री का निधन हो गया है?

उत्तर : तरला जोशी


10. वित्त मंत्रालय की ओर से आज आयकर विभाग का नया पोर्टल लॉन्च हो रहा है वो क्या है?

उत्तर : http://www.incometax.gov.in


╔════════════════════

   दैनिक समसामयिकी  12-06-2021 

╚════════════════════


प्रश्न 1. दक्षिण अफ्रीका की थमारा सिथोले ने एक साथ कितने बच्चो को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर - 10 बच्चों


प्रश्न 2. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर कौन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी बन गया है ?

उत्तर - जेम्स एंडरसन


प्रश्न 3. बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

उत्तर - 77 वर्ष


प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण के लिए कितने प्रस्तावों को मंजूरी दी है ?

उत्तर - 708 प्रस्तावों


प्रश्न 5. किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का निधन हो गया है ?

उत्तर - 1998


प्रश्न 6. कौनसा देश बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी दर्जा देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ? 

उत्तर - अल सल्वाडोर


प्रश्न 7. जम्मू-कश्मीर का वेयान गांव कितने प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गांव बन गया है ?

उत्तर - 100 प्रतिशत


प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने "मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना" को मंजूरी दे दी है ?

उत्तर - राजस्थान सरकार


प्रश्न 9. किस केंद्रीय मंत्री ने कोविड देखभाल के लिए 20 औषधीय पौधों के लिए "ई-बूक" लॉन्च किया है ?

उत्तर - किरन रिजिजू


प्रश्न 10. हाल ही में दूसरा सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय कॉल करने वाले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?

उत्तर - सुनील छेत्री

╔════════════════════

  दैनिक समसामयिकी  16-06-2021 

╚════════════════════


1. भारत सरकार के द्वारा लांच द्वीटर का विकल्प koo को किस देश ने भारतीय द्वीटर विकल्प Koo में शामिल हो गई है ?

उत्तर - नाइजीरिया


प्रश्न 2. RBI के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल कितना बढ़ाया गया है ?

उत्तर - 2 साल


प्रश्न 3. हार्ड-राइट टेक करोड़पति नफ्ताली बेनेट किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए है ?

उत्तर - इज़राइल


प्रश्न 4. ऑस्ट्रेलिया के तैराक कायली मैककेन ने कितने मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर - 100 मीटर


प्रश्न 5. आईसीसी के द्वारा जारी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में कौन शामिल होने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं ?

उत्तर - वीतू मारकंड


प्रश्न 6. सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का कौनसा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है ?

उत्तर - 19वां


प्रश्न 7. 15 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - वैश्विक पवन दिवस


प्रश्न 8. भारत के किस राज्य से जीआई प्रमाणित जरदालू आमों की पहली खेप यूनाइटेड किंगडम को निर्यात की गयी थी ?

उत्तर - बिहार


प्रश्न 9. किस आईआईटी संस्थान ने पहला विद्युत मुक्त सीपीएपी उपकरण "जीवन वायु" विकसित किया है ?

उत्तर - आईआईटी रोपड़


प्रश्न 10. केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2021-22 में किस राज्य को 3,183 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं ?

उत्तर - आंध्र प्रदेश

╔═══════════════════

 दैनिक समसामयिकी  19-06-2021 

╚════════════════════


1. नाटो का 31वां शिखर सम्मेलन 2021 किस देश में आयोजित किया गया है ? 

Ans. ब्रुसेल्स बेल्जियम


2. 'यूरोपीयन चैंपियनशिप' में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी कौन है ?

 Ans. क्रिस्टीयानो रोनाल्डो


3. किस बॉलीवुड अभिनेता ने जम्मू-कश्मीर में स्कूल बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं ?

 Ans. अक्षय कुमार


4. किस मंत्रालय और MOPSW ने गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के विकास में सहयोग के लिए समझौता किया है ?

Ans. संस्कृति मंत्रालय


5. भारत सरकार और किस क्षेत्रीय विकास बैंक ने तमिलनाडु औद्योगिक गलियारे में सड़क नेटवर्क के उन्नयन के लिए 484M$ के ऋण पर हस्ताक्षर किया ?

 Ans. एशियाई विकास बैंक


6. 18 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ? 

Ans. ऑटिस्टिक प्राइड डे


7. भारत के किस राज्य में ग्रीन फंगस का पहला मामला आया है ? 

Ans. मध्य प्रदेश


8. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने CoviD-19 के एक नए वैरिएंट लैम्ब्डा की पहचान कितने देशो में की है ? 

Ans. 29 देशों


9. केंद्र सरकार ने "आयुध निर्माण बोर्ड" की जगह कितनी कंपनियां बनाने का फैसला लिया है ? 

Ans. 7 कंपनियां


10. विश्व की सबसे बड़ी किस सॉफ्टवेर कंपनी ने सत्या नडेला को चेयरमैन नियुक्त किया है ? 

Ans. माइक्रोसॉफ्ट


╔═══════════════════╗

     दैनिक समसामयिकी | 20-06-2021 

╚═══════════════════╝


प्रश्न 1. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर किस व्यक्ति की 91 वर्ष की उम्र में कोरोना के चलते निधन हो गया है ?

उत्तर - मिल्खा सिंह


प्रश्न 2. क्यूबा में भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - डॉ. एस जानकी रमन


प्रश्न 3. किस सोशल मीडिया कंपनी ने रिपोर्ट इट, डोंट शेयर इट' नामक पहल शुरू की है ?

उत्तर - फेसबुक


प्रश्न 4. किस देश ने अगले महीने से जापानी यात्रियों के लिए एक वैक्सीन पासपोर्ट जारी करने की घोषणा की है ?

उत्तर - जापान


प्रश्न 5. भारत ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किस पड़ोसी देश को 100M$ की घोषणा की है ?

उत्तर - श्री लंका


प्रश्न 6. 19 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - विश्व एथनिक दिवस और विश्व सिकल सेल दिवस।


प्रश्न 7. भारत के किस राज्य में खोजी गयी टाड्डीग्रेड्स की "स्टाइगारक्टस केरलेंसिस" की प्रजाति का नाम राज्य के नाम पर रखा है ?

उत्तर - केरल


प्रश्न 8. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अध्ययन के लिए किस मिशन को मंजूरी दी है ?

उत्तर - डीप ओशन मिशन


प्रश्न 9. किस राज्य ने भारत रत्न के समान वार्षिक पुरस्कारों की अपनी श्रृंखला स्थापित करने का फैसला किया है ?

उत्तर - असम


प्रश्न 10. किसने Covid-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एक कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम की शुरुआत की है ?

उत्तर - नरेंद्र मोदी


╔════════════════════

    दैनिक समसामयिकी  21-06-2021 

╚════════════════════


प्रश्न 1. यूएस ने भारतीय मूल की नागरिक अधिकार अधिवक्ता को संघीय न्यायाधीश पद पर किसे नियुक्त किया है ?

उत्तर - सरला विद्या नगाला


प्रश्न 2. भारत के किस मंत्रालय और (UNDP) द्वारा विकसित 'आदि प्रशिक्षण' पोर्टल को लांच किया है ?

उत्तर - जनजातीय मामलों के मंत्रालय


प्रश्न 3. देबस्वाना डायमंड कंपनी को किस देश की जवानेंग खदान में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है ?

उत्तर - बोत्सवाना


प्रश्न 4. कट्टरपंथी माने जाने वाले इब्राहिम रईसी ईरान के कौन से राष्ट्रपति चुने गए है ?

उत्तर - आठवें


प्रश्न 5. विराट कोहली कितने टेस्ट मैच में कप्तानी करने के साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बन गए है ?

उत्तर - 61 टेस्ट मैच


प्रश्न 6. भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसेना बल के बीच किस खाड़ी में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया है ?

उत्तर - अदन की खाड़ी


प्रश्न 7. भारत और किस पड़ोसी देश ने पर्यावरण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?

उत्तर - भूटान


प्रश्न 8. 20 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - विश्व शरणार्थी दिवस


प्रश्न 9. किस वर्ष के टोक्यो एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जीतने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन हो गया है ?

उत्तर - 1958


प्रश्न 10. हाल ही में किसने "आम चुनाव 2019: एक एटलस" जारी की है ?

उत्तर - चुनाव आयोग

╔═══════════════════╗

   दैनिक समसामयिकी | 23-06-2021 

╚═══════════════════╝


प्रश्न 1. शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व कौन करने वाले हैं ?

उत्तर ‐ अजीत डोभाल


प्रश्न 2. भारत और यूरोपीय संघ की नौसेना के साथ में कौनसा संयुक्त सेना अभ्यास हुआ है ?

उत्तर ‐ इन ईयू नेवफोर


प्रश्न 3. किस देश की लॉरेन हाबर्ड क्यॉलिफाइंग योग्यता में संशोधन ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर होंगी ?

उत्तर ‐ न्यूजीलैंड


प्रश्न 4. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार किस देश ने वर्ष 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 64 बिलियन डालर प्राप्त किए है ?

उत्तर ‐ भारत


प्रश्न 5. नरेंद्र मोदी ने योग प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है ?

उत्तर ‐ mYoga


प्रश्न 6. किस राज्य ने "मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद" का गठन करने की घोषणा की ?

उत्तर ‐ तमिलनाडु सरकार


प्रश्न 7. किसने कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान "जान है तो जहान है" शुरु किया है ?

उत्तर ‐ मुख्तार अब्बास


प्रश्न 8. किसने अंतर्देशीय पोत विधेयक - 2021 को मंजूरी दे दी है ?

उत्तर ‐ केंद्रीय मंत्रिमंडल


प्रश्न 9. किस संगठन की रिफ्यूजी एजेंसी कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी के मुताबिक विश्व में हर 96वां इंसान बेघर है ?

उत्तर ‐ संयुक्त राष्ट्र


प्रश्न 10. कितने वर्षीय माव्या सूदन जम्मू-कश्मीर की पहली महिला एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनीं है ?

उत्तर ‐ 23 वर्ष

╔═══════════════════╗

    दैनिक समसामयिकी | 24-06-2021 

╚═══════════════════╝


1. किसने 23 जून को 'प्रोजेक्ट वन वर्ल्ड वन एजुकेशन' , योजना को शुरू करने का फैसला लिया है ?

Ans. WCPA (विश्व संविधान और संसद संघ)


2. रघुराम राजन को किस राज्य की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में चुना है ?

Ans. तमिलनाडु


3. किस देश की सेना ने एक हवाई उच्च शक्ति वाले लेजर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?

Ans. इज़राइल


4. BCCI ने किस वर्ष से चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है ?

Ans. 2025


5. यूनुस खान ने किस क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?

Ans. पाकिस्तान क्रिकेट टीम


6. BCCI ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए कितने करोड़ रूपए की मदद देने की घोषणा की है ?

Ans. 10 करोड़ रूपए


7. 23 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस


8. किस देश के PM जस्टिन ट्रडो ने महमूद जमाल को देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले अश्वेत व्यक्ति जज के रूप में नामित किया है ?

Ans. कनाडा


9. सतत विकास रिपोर्ट 2021 के छठे संस्करण में विश्व के 165 देशों में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?

Ans. 120वें 


10. किसने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की असेसमेंट  स्कीम को मंजूरी दी है ?

उत्तर - सुप्रीम कोर्ट


╔════════════════════

   दैनिक समसामयिकी  26-06-2021 

╚═══════════════════╝


1. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान के लिए किसको नियुक्त किया गया है ?

Ans. मतप्रीत सिंह


2. सेंट्रल यूरोपियन ( CEU) के सर्वोच्च पुरुस्कार 'ओपन सोसाइटी पुरुस्कार 2021' किसको दिया है ?

Ans. के शैलजा


3. जालंधर के कोट कलां गांव के प्रदीप सिंह टिवाना किस देश में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने हैं ?

Ans. ऑस्ट्रेलिया


4. किस क्रिकेट टीम को हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है ?

Ans. भारतीय क्रिकेट टीम


5. किस राज्य ने "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना" और "मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना" शुरू की है ?

Ans. बिहार सरकार


6. न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है ?

Ans. इलाहाबाद उच्च न्यायालय


7. किस भारतीय अर्थशास्त्री और सिविल सेवक को विश्व बैंक, IMF के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य नामित किया ? 

Ans. मोटेक अहलूवालिया


৪. विश्व के किस रईस और दानदाता ने बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन में टूरस्टी के पद से इस्तीफा दिया है ?

Ans. वारेन बफेट


9. पिछले 100 वर्षों के विश्व के सबसे बड़े दानदाताओं की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?

Ans. जमशेदजी टाटा


10. रिलायंस जियो और किस कंपनी ने साइझेदारी में 5जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनाया है ?

Ans. गूगल

Comments