आओ समझे विज्ञान class8 पाठ 1
विज्ञान हमारे दैनिक जीवन मे सर्वत्र व्याप्त है। जरा नजर घुमाये घर के अंदर ही तो आप विज्ञान से सम्बंधित अनेक वस्तुएं पाएंगे।पहले जरा सोंचे हम एक दूसरे से कैसे सम्प्रेषण करते थे ।तकनीकी प्रगति से आज हमारे पास मोबाइल , WI-FI,जैसे साधन हैं । आज लाखों मील दूर बेठे हुए व्यक्ति से भी हम VIDEO CALLING से ऐसे बात कर सकते हैं जैसे वो हमारे सामने हो । दूसरे देश मे बैठा हुआ चिकित्सक आज टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सक सलाह देता है ।
आएं इनको क्रमबद्ध करते है,पुस्तक मे आने वाले अन्य प्रमुख बिन्दु निम्न हैं ----------------------------------------------------------------
प्ररश्न 4
निम्न का उत्तर एक शब्द में दो
1,राष्ट्रीय अनुसंधान समिति का गठन कब हुआ ?
= 1962
2, प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किसका प्रक्षेपण किया गया ?
-----बैलिस्टिक मिसाइल ,आकाश मिसाइल ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल
3,बीसवीं सदी के सर्वाधिक सफल ऊर्जा स्रोत्र क्या थे ?
,,,,,,कोयला , पेट्रोल , किरोसिन ,रसोई गैस
4,व्यापार एवं वाणिज्य की नवीनतम तकनीक क्या है ?
--------ई कामर्स
5, भू तापीय यूर्जस किस प्रकार की ऊर्जा है?
-----नवीकरणीय ऊर्जा
6, इसरो का गठन कब हुआ?
-----1969
@5 ) विनिर्माण से आप क्या समझते हैं? सविस्तार समझाए ?
उत्तर= विनिर्माण का सामान्य अर्थ औद्योगिक उत्पादन से लिया जाता है जिसमे की हम कच्चा माल प्राप्त करके उससे उपयोगी वस्तुए बनाते हैं जिनका उपयोग उपभोक्ता द्वारा किया जाता है । इससे हमारे देश मे रोजगार सृजन में बहुत सहायता मिली है ।
@6,,,शिक्षा के क्षेत्र में ICT की क्या भूमिका है?
उत्तर,,शिक्षा के क्षेत्र में सहायक सामग्री के रूप में प्रोजेक्टर कम्प्यूटर LCD तथा इटरनेट का प्रयोग ICT में आता है। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा, ज्ञान और जीविका पर आधारित शिक्षण हैं।
@7--ई गवर्नेस क्या है?
उत्तर,,सरकार की आम नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को इण्टरनेट के माध्यम से उपलब्ध कराना ई गवर्नेन्स कहलाता है ।18मई 2006 में NEGP के तहत पूरे देश मे CAC स्थापित किये गए है । UMANG जैसी कई मोबाइल एप्प भी बनाई गई है।
@8""ई गवर्नेस की आम जीवन मे क्या उपलब्धियां हैं?
-----विद्यालय में दाखिला, छात्रवृत्ति फार्म,बिल भरना, आय जाती प्रमाण पत्र बनवाने सब ई गवर्नेस से सरल ,पारदर्शी ,कुशल,जबाबदेह तरीके से बनाये जाते हैं।
@9"व्यापार तथा वाणिज्य के क्षेत्र में ई कामर्स की क्या भूमिका है ?
उत्तर ,,अब इस माध्यम से इण्टरनेट से व्यापार का सञ्चालन होता है ।इसमें मोबाइल कॉमर्स ,इलेक्ट्रॉनिक धन ट्रांसफर ,विपणन ऑनलाइन लेनदेन आदि आता है ।
Comments
Post a Comment